धरने पर बैठे अखिलेश ने की डिप्टी सीएम और केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग

नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा का असर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिखने लगा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें लखीमपुर जाने से रोकने के लिए सड़क पर धरना दिया है. अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ब्रिटिश शासन से भी ज्यादा किसानों पर अत्याचार कर रही है।

कैसे इस हनुमान मंदिर के पास ट्रेनों की गति कम हो जाती है ?

भाजपा सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। अखिलेश ने कहा कि गृह मंत्री इस्तीफा दें.अखिलेश ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौरिया के इस्तीफे की भी मांग की. उन्होंने मृतक किसानों के परिवारों को दो करोड़ रुपये की सहायता, सरकारी नौकरी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की.

-NAV GILL

LEAVE A REPLY