दिवाली 2018 शुभ मुहूर्त; शाम 6 बजकर 30 मिनट से 8 बजकर 30 मिनट तक

शास्त्रों के नियम के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के दिन संध्या काल में स्थिर लग्न में दिवाली पूजन करना चाहिए। इस साल अमावस्या तिथि यूं तो 6 नवंबर की रात 10 बजकर 27 मिनट से ही लग रही है लेकिन उदया तिथि चतुर्दशी होने के कारण अमावस्या तिथि का मान 6 नवंबर को नहीं होगा। 7 नवंबर को सूर्योदय के समय अमावस्या तिथि होने के कारण पूरे दिन अमावस्या तिथि का मान रहेगा और इसी दिन दिवाली पूजन किया जाएगा। अमावस्या तिथि इस रात 9 बजकर 32 मिनट पर ही समाप्त हो रही है ऐसे में पूजन इस समय से पूर्व करना ही शुभ रहेगा।
दिवाली 2018 शुभ मुहूर्त पंचांग की गणना के अनुसार 7 नवंबर की शाम 6 बजकर 30 मिनट से 8 बजकर 30 मिनट तक वृषभ लग्न होगा। शास्त्रों के नियमानुसार स्थिर लग्न होने के कारण गृहस्थों के लिए दिवाली पूजन के लिए यह सबसे उत्तम समय रहेगा। इस समय माता लक्ष्मी के साथ, गणेश, कुबेर और भगवान विष्णु एवं शिव के साथ माता काली एवं सरस्वती की पूजा से स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति होगी। दिवाली 2018 शुभ संयोग इस साल दिवाली पर चंद्रमा तुला राशि में होंगे, इस राशि में पहले से ही राशि के स्वामी शुक्र मौजूद हैं और इनके साथ सूर्य भी हैं। ऐसे में तुला राशि में सूर्य, शुक्र और चंद्रमा का त्रिग्रही योग बन रहा है जो बहुत ही शुभ संयोग है। ज्योतिषाचार्य बद्री प्रसाद शास्त्री जी ने बताया कि इस वर्ष दीपावली पर बन रहे हैं शुभ योग दिवाली पर सौभाग्य योग इनके अलावा आयुष्मान योग और सौभाग्य योग भी दिवाली को और भी शुभ और लाभकारी बना रहा है। बुधवार को दिवाली होना कारोबार के लिए अच्छा संकेत है। शेयर बाजार में तेजी आएगी और आर्थिक क्षेत्र में प्रगति होगी। शिव सेना हिंदुस्तान श्री सनातन धर्म प्रचारक सेना के जिला अध्यक्ष पंडित बद्री प्रसाद शास्त्री जी ने विशेषकर लोगों से अपील की है मां लक्ष्मी की अपार कृपा हेतु किसी भी देवी देवताओं के चित्र वाले बम पटाखे न जलाए जाएं तो आप पर विशेष कृपा होगी महालक्ष्मी

LEAVE A REPLY