तरन तारन की चर्च में बेअदबी और आग लगने की घटना की तेज़ी से जांच करने के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम का गठन

आई. जी. पी. फिरोजपुर रेंज के नेतृत्व में बनाई गई है एस. आई. टी.; एस. एस. पी तरन तारन और एस. पी. तरन तारन ( इन्वेस्टिगेशन) हैं एस. आई. टी. के मैंबर

पंजाब पुलिस राज्य में शांतमयी माहौल और सदभावना का माहौल बरकरार रखने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध : डीजीपी पंजाब गौरव यादव

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी पंजाब गौरव यादव के दिशा-निर्देशों पर जांच ब्यूरो के डायरैक्टर ( बी. ओ. आई.) बी. चन्द्र शेखर ने तरन तारन जिले के गाँव ठक्करपुरा में एक गिरजाघर (चर्च) में बेअदबी और आग लगने की घटना की प्रभावी और तेज़ी से जांच को यकीनी बनाने के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम (एस. आई. टी.) का गठन किया है।

ऐसे होता है Diabetes और BP जड़ से ठीक || Dr. Biswaroop Roy Chowdhury

इंस्पेक्टर जनरल पुलिस (आईजीपी) फ़िरोज़पुर रेंज के नेतृत्व वाली एस. आई. टी. में एस. एस. पी. तरन तारन और एस. पी इन्वेस्टिगेशन तरन तारन भी दो सदस्यों के तौर पर शामिल हैं। ज़िक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को पुलिस के डायरैक्टर जनरल (डीजीपी) को राज्य की शान्ति, ख़ुशहाली और तरक्की विरोधी ताकतों की तरफ से अंजाम दी इस घटना की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए हैं।

शापित ! पर सबसे बेष कीमती हीरे की कहानी | Curse of Kohinoor Diamond

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि एसआईटी इस मामले की रोज़मर्रा के आधार पर जांच करेगी और जल्द से जल्द माननीय अदालत में अंतिम रिपोर्ट पेश करने को यकीनी बनाऐगी। उन्होंने कहा कि एसआईटी केस की जांच में सहायता लेने के लिए किसी और अधिकारी/ कर्मचारी का सहयोग भी ले सकती है।

Joint Pain का पक्का इलाज, बिना side effects, बिना ऑपरेशन/ घुटनों के दर्द को कहेंगे अलविदाf

डीजीपी ने दोहराया कि अमन-कानून को कायम रखने के साथ-साथ पंजाब पुलिस पंजाब में शांतमयी माहौल और भाईचारक सांझ को कायम रखने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें हर पक्ष से मामले की जांच कर रही हैं और जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा और उनके खि़लाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही को यकीनी बनाया जायेगा।

khulasa news ka : लाखों लोग जाने-अनजाने में करते हैं ये काम, बड़ा खुलासा

इस मामले में आई. पी. सी. की धारा 295-ए, 452, 427, और 34 और हथियार एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत एफ. आई. आर नं. 148 तारीख़ 31-8-2022 को तरन तारन के थाना सदर पट्टी में दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY