डिप्टी कमिश्नर ने आंगनवाड़ी वर्करों, हैल्परों और सुपरवाईजरों की भूमिका की प्रशंसा की

-कोरोना से बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने, पैंशन घर -घर पहुँचाने और स्क्रीनिंग में बड़ा योगदान दियाः डिप्टी कमिश्नर
पटियाला, 25 अप्रैलः डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित ने कोरोना वायरस की महामारी के इस संकट के समय में आंगनवाड़ी वर्करों, हैल्परों, सुपरवाईजरों सहित अन्य कर्मियों की तरफ से अपनी ड्यूटी तनदेही, इमानदारी और जोश के साथ निभानेपर भरपूर प्रशंसा की है।

कैंसर से बचाव करती है यह साधारण सी सब्ज़ी
श्री कुमार अमित ने आंगनवाड़ी वर्करों की तरफ से जिले में कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए गाँवों और शहरों में लोगों को जागरूक करने सहित पंजाब सरकार की तरफ से अंगहीनों, बुजुर्गों, आश्रितों आदि लाभार्थियों को दी जाती पैंशन घर -घर पहुँचाने, जरूरतमंदों तक राशन पहंचाने और लोगों की सेहत सम्बन्धित स्क्रीनिंग के काम को सफलतापूर्वक सिरे चढ़ाने में अहम योगदान देने प्रति प्रशंसा करते हुए कहा कि उम्मीद है कि यह भविष्य में भी इसी जोश और तनदेही के साथ अपना योगदान देंगे।

हल्दी, गिलोय और लहसुन के आगे आखिर हार ही गया चीन का राक्षस…
श्री कुमार अमित ने सामाजिक सुरक्षा, स्त्री और बाल विकास विभाग के जिला प्रोगराम अफसर श्री गुलबहार सिंह तूर को लिखे अपने अर्ध सरकारी पत्र में इस विभाग की तरफ से दिए सहयोग प्रति सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की प्रशंसा की है। उन्होंनेउम्मीद जताई कि पंजाब सरकार की तरफ से मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में कोरोना वायरस विरुद्ध लड़ी जा रही जंग, आप्रेशन फतेह को सभी के आपसी तालमेल और सहयोग के साथ जरूर जीते जाएंगे।

जोड़ों के दर्द से लेकर पुराने रोगों को दूर करता है यह तेल
इसी दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) डा. प्रीति यादव ने बताया कि पटियाला जिलेके 9 ब्लाकों में 1829 आंगनवाड़ी सैंटर चल रहे हैं, जहाँलगभग 3500 आंगनवाड़ी वर्करों, हैल्पर और 69 महिला सुपरवाईजरों सहिति अन्य अधिकारी और कर्मचारी तनदेही के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। डा. यादव ने कहा कि इन वर्करों ने कोरोनावायरस का संकट आने से ले कर अब तक जिला प्रशासन की तरफ से सौंपी हर ड्यूटी को तनदेही के साथ निभाया है।

LEAVE A REPLY