ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तृप्त बाजवा ने तरस के आधार पर 4 सामाजिक शिक्षा और पंचायत अफसरों को नियुक्ति पत्र दिये

चंडीगढ़, 26 नवंबर:
ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री श्री तृप्त बाजवा की तरफ से आज यहाँ चार सामाजिक शिक्षा और पंचायत अफसरों को नियुक्ति पत्र सौंपे। तरस के आधार पर नियुक्ति पत्र हासिल करने वालों में करनबीर सिंह, प्रिंस जिन्दल, मोनिका गगनेजा मौके पर मौजूद थे और सिमरत कौर किसी निजी कारण से आज आ नहीं सकी जिस को उसका नियुक्ति पत्र भेज दिया जायेगा।

ऐसे करें बिना दवाई के सभी समस्याएं दूर, महिलाएं जरूर देखें || Dr A K Jain ||

इस मौके पर ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री श्री तृप्त बाजवा ने नियुक्ति पत्र हासिल करने वालों को बधाई देते हुये कहा कि यह बनता हक सरकार की तरफ से इनको दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी विभागों में रिक्त पदों के विरुद्ध भर्ती सम्बन्धी कार्यवाही जारी है। उन्होंन कहा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अगुवाई में जल्द ही बड़ी संख्या में सरकारी भर्ती की जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी भर्ती के लिए कार्यवाही जारी है और जल्द इनको भरने के लिए विज्ञापन जारी किये जाएंगे।

क्या कहते हैं आपके सितारे आज का राशिफल 26 नवंबर 2020

तरस के आधार पर नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले में सामाजिक शिक्षा और पंचायत अफसरों ने ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री का धन्यवाद करते हुये कहा कि उनकी पहलकदमी और विभाग के अफसरों की तरफ से बिना किसी रुकावट के उनके हक उनको दिए गए हैं। इस मौके पर मौजूद ग्रामीण विकास विभाग के डायरैक्टर श्री मनप्रीत सिंह छतवाल ने बताया कि आज सामाजिक शिक्षा और पंचायत अफसरों को तरस के अधार पर नियुक्ति पत्र के दिए हैं और मैडीकल और पुलिस वैरीफिकेशन करवाने के उपरांत उनको स्टेशन अलॉट कर दिए जाएंगे।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY