गौ सेवा आयोग के चेयरमैन द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व के अवसर पर राज्य की सभी गौशालाओं का सिलसिलेवार दौरा शुरू

चंडीगढ़, 1 दिसंबर:
पंजाब गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री सचिन शर्मा ने श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व के अवसर पर राज्य की सभी गौशालाओं का सिलसिलेवार दौरा शुरू किया है जिससे राज्य में गऊधन की संभाल के लिए बेहतर प्रबंध किये जा सकें।

इसे देखने के बाद बदल जाएगी आपकी जीवन शैली,बदलेगा नज़रिया || P K Khurana ||

श्री शर्मा ने बताया कि इस दौरे के दौरान उनकी तरफ से इन गौशालाओं में गऊधन की संभाल समेत हरा चारा, भूसा, पानी, शेड, साफ़-सफ़ाई आदि बुनियादी सुविधाओं संबंधी गौशालाओं की समितियों और प्रबंधकों के साथ विचार-विमर्श किया जायेगा। इस तरह इनकी समस्याएँ सुनकर पंजाब सरकार के साथ तालमेल करके कमीशन की तरफ से इनके हल के लिए यत्न किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले गौशालाओं में गऊ कल्याण कैंप लगाए जा रहे हैं और लोगों को गऊसेवा का महत्व समझाने के लिए भी यत्न किये जा रहे हैं, क्योंकि गऊधन की संभाल अकेली सरकार नहीं कर सकती बल्कि आम लोगों का इस सम्बन्धी साथ बेहद अपेक्षित है।
चेयरमैन श्री सचिन शर्मा ने कहा कि गुरू महाराज जी के 550वें प्रकाश पर्व को बीते वर्ष आयोग ने भी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया था और इस बार भी आयोग की तरफ से गौ सेवा में आगे बढक़र बेसहारा गऊधन की संभाल के लिए कार्य करने का फ़ैसला किया है, जिसके लिए पंजाब सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में उनको पूर्ण सहयोग मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि आयोग की तरफ से दूर दराज के इलाकों में जाकर भी गऊधन की सेवा के लिए लोगों का साथ हासिल किया जायेगा, क्योंकि गऊधन किसी पर बोझ नहीं बनती बल्कि अपने दूध के द्वारा दूसरों का भी पेट भरती है। गौ सेवा आयोग के चेयरमैन ने कहा कि अब गायों के उपले से लकड़ी की तरह बाले, गमले, खाद हवन सामग्री, धूप आदि सामान बनाया जाने लगा है और इस तरह के उद्योग स्थापित हो रहे हैं।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY