गुलाब जल के कुछ ऐसे फायदे जो आपने कभी नहीं सुने होंगे         

धर्मेन्द्र संधू

उत्सवों, समागमों व कार्यक्रमों में गुलाब के फूल का उपयोग सजावट के लिए किया जाता है। गुलाब के फूल का इस्तेमाल पूजा व धार्मिक अनुष्ठानों में भी होता है। गुलाब के फूल से बने इत्र, धूप व अगरबत्ती अपनी मोहक सुगंध से सबका मन मोह लेते हैं। गुलाब की पत्तियों से बनी गुलकंद कब्ज के साथ ही कई प्रकार की सेहत समस्याओं को दूर करती है। साथ ही गुलाब जल का उपयोग सौन्दर्य प्रसाधन व उत्पाद बनाने के लिए होता है। गुलाब जल त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद है लेकिन शर्त यह है कि सही व शुद्ध हो।

इसे भी देखें…देखने में यह पौधा लगता है हरा लेकिन शरीर के लिए है ‘सोना‘ खरा

गुलाब जल के फायदे

त्वचा के लिए प्राकृतिक टोनर है गुलाब जल

त्वचा के लिए गुलाब जल एक प्राकृतिक टोनर है। गुलाब जल त्वचा का रूखापन दूर करके नमी को बरकरार रखता है। मॉइश्चराइजर लगाने से पहले गुलाब जल का प्रयोग टोनर के रूप में किया जा सकता है। इसके लिए एक शीशी गुलाब जल में एक चम्मच ग्लिसरीन डाल लें और मॉइश्चराइजर लगाने से पहले त्वचा पर टोनर के तौर पर इस्तेमाल करें।

झुर्रियों से दिलाए निजात

उम्र के बढ़ने के साथ ही बढ़ती उम्र के लक्षण चेहरे पर भी दिखने लगते हैं। त्वचा में ढीलापन आने लगता है व झुर्रियां पड़ने लगती हैं। झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए व जवां दिखने के लिए रात को सोने से पहले चेहरे व गर्दन पर रूई से गुलाब जल लगाएं और रात भर ऐसे ही छोड़ दें व सुबह चेहरे को धो लें। गुलाब जल में पाए जाने वाले तत्व त्वचा में दोबारा कसाव पैदा करने में मदद करते हैं।

इसे भी देखें…मोटापे से परेशान हैं तो चबाएं इस पेड़ के पत्ते

मुंहासों से दिलाता है छुटकारा

मुंहासों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए गुलाब जल दवाई की तरह काम करता है। त्वचा का तेलीय होना व रोमछिद्रों में गंदगी का होना मुंहासों का कारण बनता है। गुलाब जल को चेहरे पर लगाने से रोमछिद्र साफ हो जाते हैं और त्वचा से फालतू तेल भी कम हो जाता है। नियमित रूप से चेहरे पर गुलाब जल लगाने से मुंहासे दूर होते हैं। साथ ही त्वचा की सफाई व खूबसूरती के लिए गुलाब जल में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाकर इसे फेस पेक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

त्वचा की जलन को करे शांत

त्वचा पर जलन किसी भी कारण हो सकती है, लेकिन गुलाब जल जलन को शांत करता है। गुलाब जल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुण त्वचा की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। नियमित रूप में जलन वाले स्थान पर गुलाब जल लगाने से सूजन व जलन में आराम मिलता है।

इसे भी देखें…कब्ज व मुंह के छालों से हैं परेशान तो खाएं यह फल…

मेकअप साफ करने के लिए करें गुलाब जल का उपयोग

मेकअप साफ करने या उतारने के लिए गुलाब जल का उपयोग मेकअप रिमूवर के तौर पर भी किया जा सकता है। ज्यादा देर तक चेहरे पर मेकअप लगाकर रखना या रात को मेकअप के साथ ही सोना त्वचा को नुकसान पहुंचाता है। इस लिए त्वचा को नुकसान से बचाने के लिए रात को सोने से पहले गुलाब जल से चेहरे को साफ करते हुए मेकअप उतार दें।

होठों की खूबसूरती को बढ़ाता है गुलाब जल

होठों के कालेपन को दूर करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है। रात को रूई के साथ गुलाब जल को होठों पर लगाने से होठों का कालापन दूर होता है और होठ मुलायम बनते हैं। होठों पर गुलाबीपन लाने के लिए आप गुलाब जल में चुकंदर का रस भी मिला सकते हैं।

इसे भी देखें…मोम की तरह पिघलेगी फैट, देखते ही देखते मोटापा होगा कम, बस पानी में मिलाएं यह चीज़

फटी एड़ियों के लिए फायदेमंद है गुलाब जल

मौसम के बदलने से या फिर धूल-मिट्टी के संपर्क में आने से पैरों की एड़ियां फट जाती हैं। फटी एड़ियों को ठीक करने में गुलाब जल और ग्लिसरीन का मिश्रण बनाकर लगाने से फायदा होता है। इसके लिए सबसे पहले दो चम्मच गुलाब जल में एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर रख लें। अब अच्छी तरह से पैरों को धोकर साफ करने के बाद यह मिश्रण लगाएं। सुबह उठकर हल्के गर्म पानी से पैरों को अच्छी तरह से धोकर सुखाने के बाद जुर्राबें पहन लें। लगातार इस उपाय से फटी एड़ियां ठीक होने लगती हैं।

घाव होने पर लाभकारी है गुलाब जल

शरीर पर कट या चोट लगने पर होने वाले घाव को ठीक करने में भी गुलाब जल मदद करता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण संक्रमण से बचाते हैं। संक्रमण से बचने के लिए गुलाब जल से घाव को साफ करें।

इसे भी देखें…खून को साफ कर.. दिल के रोगों से बचाएगा यह घरेलु मसाला

बालों के लिए भी फायदेमंद है गुलाब जल

त्वचा के साथ ही बालों पर भी गुलाब जल का प्रयोग किया जा सकता है। बालों की चमक को बढ़ाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में कर सकते हैं। साथ ही स्कैल्प की समस्याओं को दूर करने में भी गुलाब जल उपयोगी है। इसके लिए बाल धोने के बाद गुलाब जल को पानी में डालकर कंडीशनर की तरह बालों में लगाएं।

तनाव व सिर दर्द से राहत दिलाता है गुलाब जल

सिर दर्द से राहत दिलाने व दिमाग को शांत करने वाले गुण भी गुलाब जल में पाए जाते हैं। गुलाब जल की भीनी-भीनी खुशबू आपके मूड पर असर डालती है जिससे तनाव कम होता है। साथ ही सिर दर्द होने पर पानी में गुलाब जल डालकर उसमें रुमाल भिगोकर सिर पर रखने से आराम मिलता है। इसके अलावा तकिए या कपड़ों पर गुलाब जल छिड़कने से भी तनाव कम होता है और सिर दर्द ठीक होता है।

इसे भी देखें…पुरानी से पुरानी कब्ज से मिलेगी राहत…बस एक बार खा लें यह चीज़

LEAVE A REPLY