गिरफ्तार किये गए तीन व्यक्ति कैनेडा आधारित गैंगस्टर लखबीर लंडा और पाकिस्तान आधारित गैंगस्टार हरविन्दर रिन्दा के साथ सीधे संपर्क में थे : डी. जी. पी. पंजाब

मुख्यमंत्री भगवंत मान की समाज विरोधी तत्वों के खि़लाफ़ निर्णायक जंग : पंजाब पुलिस ने आईएसआई की हिमायत प्राप्त आतंकवादी माड्यूल का किया पर्दाफाश; 1.5 किलो आईईडी-आर. डी. एक्स., दो पिस्तौलें समेत हरियाणा में आई. ई. डी. प्लांट करने वाले मुख्य दोषी सहित 3 व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस ने लंडा-रिन्दा गैंग के 25 अन्य गुर्गों की भी की पहचान, गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही तेज़
चंडीगड़/ तरन तारन: मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर समाज विरोधी तत्वों के खि़लाफ़ शुरू की गई निर्णायक जंग के अंतर्गत कैनेडा स्थित गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा और पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर हरविन्दर सिंह रिन्दा की तरफ से सांझे तौर पर चलाए जा रहे आईएसआई की हिमायत प्राप्त आतंकवादी माड्यूल को बड़ा झटका दिया है। पंजाब पुलिस के डायरैक्टर जनरल ( डीजीपी) गौरव यादव ने गुरूवार को यहाँ बताया कि पंजाब पुलिस ने उनके तीन नज़दीकी साथियों को गिरफ्तार किया है। इसके इलावा कम से कम 25 और साथियों की पहचान की गई है, जो पंजाब और इसके नज़दीकी राज्यों में ग़ैर-कानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उनकी मदद कर रहे थे।
अनूठा मेला बावन द्वादशी का || Dandiya in Punjab ||
डी. जी. पी. ने बताया कि गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों में हाल ही में हरियाणा के कुरूक्षेत्र के शाहबाद क्षेत्र में इम्परूवाईज़ड एक्सप्लोसिव डिवाइस ( आई. ई. डी.) प्लांट करने वाला मुख्य दोषी भी शामिल है, जिसकी पहचान तरन तारन के गाँव भट्ठल सहजा सिंह निवासी नछत्तर सिंह उर्फ मोती के तौर पर हुई है। इस आतंकवादी माड्यूल का हरियाणा पुलिस ने पर्दाफाश किया था।
Police ने दबोचा सबसे बड़ा चोर, Haryana – Punjab आमने-सामने, एक घंटे में बना डाला luxury House
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गए दो और मुलजिमों की पहचान सुखदेव सिंह उर्फ शेरा निवासी गाँव गंडीविंड और हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी उर्फ बिल्ला निवासी गाँव नौशहरा पन्नूआ ज़िला तरन तारन के तौर पर हुई है। पुलिस ने इनके पास से 1.5 किलो वज़न वाले आर. डी. एक्स के साथ लैस एक आईईडी समेत डैटोनेटर, .30 बोर और .315 बोर समेत दो पिस्तौलें समेत 8 जिंदा कारतूस और बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाला एक सपलैंडर मोटरसाईकल बरामद किया है।
घर बैठे करें बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज || Dr.Biswaroop Roy Chowdhury
प्राथमिक जांच के अनुसार, डीजीपी ने कहा कि यह सामने आया है कि तीनों ही मुलजिम लखबीर लंडा के सीधे संपर्क में थे और फिरौती, बड़े स्तर पर सरहद पार से हथियारों, विस्फोटकों और नशों की तस्करी करने के मामले में शामिल थे।
यह कार्यवाही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर पंजाब को नशा और अपराध मुक्त राज्य बनाने के मद्देनज़र पंजाब पुलिस की तरफ से नशों और गैंगस्टरों के विरुद्ध चलाई जा रही जंग के दौरान अमल में लाई गई है।
वजन न बढ़ने की परेशानी होगी ठीक, महीनों में बढ़ेगा वजन | Weight gain
इस सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी देते हुये एस. एस. पी तरन तारन रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना सरहाली की पुलिस टीम ने नाका लगाकर तीन मुलजिमों को काबू करके उनके कब्ज़े में से दो पिस्तौल बरामद किये हैं। उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद नछत्तर सिंह की तरफ से किये खुलासों के आधार पर पुलिस टीमों ने तरन तारन के गाँव रत्तोके बाहरवार छुपाया एक आई. ई. डी. वी बरामद किया है।
हज़ारों किलोमीटर पहुंची कार, मालिक हैरान, ऑनलाइन ठगी का नया तरीका, रहें सावधान
एसएसपी ने बताया कि लंडा- रिन्दा गिरोह का 40-50 के करीब व्यक्तियों का नैटवर्क है, जिनमें से पुलिस पहले ही इस गिरोह के 25 गुर्गों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्धी आगे जांच जारी है और अन्य हथियारों और विस्फोटकों की बरामदगी होने की संभावना है। बताने योग्य है कि इस सम्बन्धी तरन तारन के थाना सरहाली में आइपीसी की धारा 389, विस्फोटक एक्ट की धारा 25(6), 26(7) (1), 4 और 5 और एनडीपीऐस एक्ट की धारा 21, 31-59-85 के अंतर्गत एफआईआर नं. 142 दर्ज है।
अचानक आने वाले रोगों का ऐसे करें तुरंत इलाज… | Dr. Vijata Arya

बॉक्सः लंडा कौन है?

तरन तारन का निवासी लंडा (33), जोकि साल 2017 में कैनेडा भाग गया था, ने मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हैडक्वाटर पर रॉकेट प्रोपेलड ग्रेनेड (आरपीजी) आतंकवादी हमले की साजिश रची थी और अमृतसर में सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की कार के नीचे एक आईईडी भी लगाया था। उसे पाकिस्तान आधारित वांछित और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ हाथ मिलाने वाले गैंगस्टर हरविन्दर सिंह उर्फ रिन्दा का करीबी माना जाता है।

LEAVE A REPLY