क्या किसानों को रास नहीं आ रहा साफ पर्यावरण फिर जलाने लगे गेहूं की नाड़, डीसी ने कहा सभी नपेंगे

जिला पठानकोट में गेहूं की कटाई के बाद खेतों में नाड को आग लगाने के 7 मामले आए सामने, लोकडॉन का सहारा लेते हुए किसान रात के समय खेतों में नाड को लगा देते हैं आग, डिप्टी कमिश्नर पठानकोट ने कहा कि सारे मामले की जांच के बाद दोषी पर होगी कार्रवाई।

पंजाब में गेहूं की कटाई के बाद अब एक बार फिर नाड जलाने के मामले सामने आ रहे हैं। लोकडॉन के कारण जहां एक तरफ पर्यावरण में काफी बदलाव आया है वहीं अब गेहूं की कटाई के बाद पंजाब के कई इलाकों में किसानों द्वारा नाड जलाना शुरु कर दिया है जिससे एक बार फिर से वातावरण दूषित होता नजर आ रहा है। पठानकोट में भी नाड जलाने के 7 मामले सामने आए हैं आपको बता दें कि खेतीबाड़ी विभाग की ओर से पठानकोट के किसानों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा था जिसके चलते हैं पिछले कुछ सालों से किसानो ने खेतों में नाड को ना जला कर जमीन में ही दबाकर मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाने का काम कर रहे थे। परंतु इसके विपरीत कुछ किसान ऐसे हैं जो इस लोकडॉन का फायदा उठाते हुए रात के समय में खेतों में नाड को आग लगा रहे हैं।

वही इस बारे जब डिप्टी कमिश्नर पठानकोट से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 12 तारीख तक खेतों में नाड को आग लगाने के 7 मामले सामने आए हैं वही इस सारे मामले की जांच की जा रही है और जो भी इसमें दोषी पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY