कोविड-19 के बावजूद मिल्कफैड ने अपनी सामथ्र्य में विस्तार किया-सुखजिन्दर सिंह रंधावा

चंडीगढ़, 14 नवंबर:

मिल्कफैड जो कि पंजाब के सबसे प्रभावशाली सहकारी संस्थाओं में से एक है, कोविड-19 महामारी के आज के दौर में जब पूरा देश उद्योग और सेवा क्षेत्र में आर्थिक मंदी से जूझ रहा है, इसके बावजूद इसके प्रबंधन की सामथ्र्य के विस्तार से जुड़े विभिन्न प्रोजैक्टों को चला रहा है। यह प्रकटावा आज यहाँ सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने मिल्कफैड में इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्यौगिकी, मार्किटिंग और पशु पालन क्षेत्र में 27 उम्मीदवारों को सहायक मैनेजर के पदों पर नियुक्ति पत्र सौंपने के मौके पर किया।

शरारती तत्वों की नहीं अब खैर, ऐसे रहेगी हर जगह पर नज़र 

मौजूदा प्रोजैक्टों संबंधी विस्तार में बताते हुए मंत्री ने कहा कि 254 करोड़ रुपए के विकास और प्रसार प्रोजैक्ट जालंधर, लुधियाना, मोहाली और पटियाला डेयरी में काम प्रगति अधीन है। इसके अलावा राज्य सरकार और नाबार्ड से सहायता प्राप्त कुल 138 करोड़ रुपए की लागत वाला मैगा डेयरी प्रोजैक्ट बस्सी पठाना में प्रगति अधीन है, जिसके जून, 2021 में मुकम्मल होने की संभावना है।

ये है दुनिया की सबसे कीमती चीज़, हीरे-जवाहरात भी पड़े फीके || P.K Khurana ||

वित्तीय साल 2020-21 के दौरान मिल्कफैड की उपलब्धियां गिनाते हुए स. रंधावा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद, घी (सी पी) और यूएचटी मिल्क की बिक्री में पिछले साल के इसी समय के मुकाबले 30 प्रतिशत और 91 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले साल के मुकाबले अक्तूबर, 2020 के दौरान घी (सीपी) में 44 प्रतिशत, यूएचटी दूध में 33 प्रतिशत, आईसक्रीम में 33 प्रतिशत और फलैवर्ड मिल्क में 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसके अलावा, 2020-21 के अरसे के दौरान मिल्कफैड ने कई नए उत्पाद जैसे कि हल्दी दूध, आईसक्रीम के ज़ायके वाले काजू अंजिर, अफगान ड्राई फ़्रूट, ब्रांड ऐमूर के अधीन चौको डीलाईट, पीओ के स्वाद वाले दूध को न टूटने वाली पी.पी. बोतलों में लाँच किया गया है।

इस सम्बन्धी और ज्य़ादा जानकारी देते हुए स. रंधावा ने बताया कि इसके अलावा डेयरी उद्योग के क्षेत्र में गडवासू लुधियाना में हुए कैंपस इंटरव्यू के द्वारा 10 नए भर्ती किए गए सहायक मैनेजर शिक्षार्थियों द्वारा अपना कोर्स पूरा होने के बाद एक महीने के अंदर ज्वाइन करने की संभावना है और मिल्कफैड द्वारा भविष्य में 540 तकनीकी पोस्टों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इस मौके पर मिल्कफैड पंजाब के प्रबंधक और रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं विकास गर्ग और मिल्कफैड के मैनेजिंग डायरैक्टर कमलदीप सिंह भी उपस्थित थे।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY