कोविड महामारी के मद्देनजर मंडी बोर्ड की तरफ से गेहूं की निर्विघ्न खरीद के लिए अनाज मंडियों में उचित प्रबंध

चंडीगढ़, 1 अप्रैलः
पंजाब सरकार की तरफ से 10 अप्रैल से शुरू हो रही गेहूं की खरीद के लिए उचित प्रबंध किये गए हैं और कोविड महामारी के मद्देनजर राज्य की सभी मंडियों में स्वास्थ्य सुरक्षा सावधानियों को सख्ती से अपनाने के लिए विस्तृत हिदायतें भी जारी की गई हैं।
यह प्रगटावा पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह की तरफ से बोर्ड के सचिव रवि भगत और अन्य उच्च-अधिकारियों के साथ गेहूं की खरीद सम्बन्धी किये गए प्रबंधों का जायजा लेने के बाद किया गया।
मीटिंग के दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि पंजाब की 154 मार्केट कमेटियों में गेहूं की खरीद/बिक्री के लिए मुख्य दफ्तर के अधिकारियों के अलावा लगभग 5600 फील्ड स्टाफ की तरफ से अपनी ड्यूटी निभाई जायेगी।
चेयरमैन ने आगे बताया कि मंडियों में पंजाब मंडी बोर्ड, मार्केट कमेटियां और खरीद इंजेसिया के मुलाजिमों, किसानों, आढ़तियों और लेबर की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए कोविड सावधानियां इस्तेमाल की जाएंगी। उन्होंने आगे जानकारी दी कि रबी सीजन के दौरान गेहूं की खरीद के लिए 3972 मंडियों नोटीफायी की गई हैं।

हाथ में कहीं भी दर्द होने पर करें … || Elbow Pain || Dr. Ak Jain ||

जिक्रयोग्य है कि इस साल राज्य में 177 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उत्पादन होने और इसमें से 130 लाख मीट्रिक टन मंडियों में पहुँचने का अनुमान है।
चेयरमैन ने आगे बताया कि बीते रबी सीजन के दौरान भी कोविड -19 के संकटकालीन समय के बावजूद 128 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद को सफलतापूर्वक पूरा किया गया था और किसानों को अपनी फसल मंडियों में लाने के लिए आढ़तियों के द्वारा 17.39 लाख पास जारी किये गए थे।
मंडी बोर्ड की यह कोशिश होगी कि किसानों को अपनी फसल मंडियों में लाने से 12 घंटे के समय में फारिग कर दिया जाये परन्तु किसी खास वजह के कारण अधिक से अधिक उसे 48 घंटों में जरूर कार्यमुक्त कर दिया जायेगा। सभी मंडियों में मुकम्मल सफाई और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सोडियम हाईपोकलोराईट के साथ छिड़काव करवाया गया, मुख्य-यार्ड और सब-यार्ड में 500 लीटर पानी की क्षमता वाली टैंकी समेत पैंडल के साथ चलने वाले वाश-बेसन लगवाए गए।

सीने में दर्द से तुरंत राहत || Chest/Ribs Pain || Dr. Ak Jain ||

मंडियों में जरूरी सहूलतें जिस तरह पीने वाले साफ पानी के पुख्ता प्रबंधों, शौचालय और छाया आदि सम्बन्धी विशेष ध्यान दिया गया। आपसी दूरी बनाने के लिए राज्य के हरेक यार्ड और खरीद केंद्र में पेंट के साथ 30-30 फुट के खाने बना दिए जाएंगे और किसान अपनी फसल उस खाने में ही ढेरी करेगा। उनकी तरफ से आगे बताया कि आढ़तियों के द्वारा किसानों को प्रति ट्राली के हिसाब के साथ कूपन मुहैया करवाए जाएंगे। कूपन की मियाद एक दिन की होगी। उस कूपन की असली होलोग्राम/क्यू.आर. के साथ कोड की जाऐगी और वह ही योग्य होगा। इस बार खास व्यवस्था यह की है कि किसानों की तरफ से आढ़तियों के साथ संपर्क करके ही जिस तारीख और जिस स्थान पर गेहूं ढेरी की जानी है, लाई जायेगी। इसलिए निश्चित जगह का प्रबंध करने के लिए मार्केट कमेटियों की तरफ से मंडियों में निशान लगा दिए जाएंगे जिससे किसानों को अपनी गेहूं ढेरी करने में मुश्किल न आए। किसानों और आढ़तियों को मचउइ मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया है जिससे मंडियों की गतिविधियों के साथ-साथ गेहूं बेचने के लिए पास के बारे ताजा जानकारी मिलती रहे।

संपूर्ण चिकित्सा || Dr. Vijata Arya ||
खरीद प्रबंधों के लिए उठाये कदमों का जिक्र करते हुए चेयरमैन ने बताया कि जो किसान कुछ समय के लिए गेहूं को अपने घरों या फार्मों पर स्टोर कर सकते हैं, वह जरूर करें जिससे मंडी में गेहूँ की एक ही समय ज्यादा आमद न हो और गेहूँ की बिक्री/खरीद के दौरान मंडी में भीड़-भाड़ से बचा जा सके। उनकी तरफ से आगे बताया गया कि मंडियों में आने वाले किसानों के लिए मार्केट कमेटियों के साथ-साथ बाकी सहूलतों के अलावा आढ़तियों की तरफ से सैनीटाईजर और मास्क दिए जाएंगे जिससे किसी भी किसान का जानी नुकसान न हो। उनकी तरफ से मंडियों में किसानों, आढ़तियों और मजदूरों से अपील की गई है कि वह समय-समय सैनीटाईजर बरतें या साबुन-पानी के साथ हाथ धोते रहें और मास्क लगा कर रखें। इसके साथ-साथ आँखें, नाक और मुँह को छूने और अनाज मंडियों में थूकने से गुरेज किया जाये। इसी तरह दूसरे व्यक्ति से दूरी भी बना कर रखी जाये जिससे बीमारी सम्बन्धित किसी भी तरह का खतरा पैदा न हो। जिन व्यक्तियों को बुखार, खाँसी, जुकाम, सिर दर्द या साँस लेने में तकलीफ हो, वह मंडियों में आने से गुरेज करें और तुरंत डाक्टरी सलाह जरूर लें
मंडी बोर्ड की तरफ से किसानों और आढ़तियों की सुविधा के लिए मुख्य दफ्तर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यदि मसला हल नहीं होता तो वह अपने जिले से सम्बन्धित कंट्रोल रूम के टैलिफोन नंबर पर संबंध कायम कर सकते हैं।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY