कोरोना वायरस का इंटरटेनमेंट की दुनिया पर लगा ग्रहण

    -मार्च माह में रिलीज होने वाली फिल्मों के निर्माता परेशान

    प्रदीप शाही

    पटियाला-चीन के कोरोना वायरस का काला साया सारी दुनिया पर पड़ा हुआ है। इस वायरस से पीड़ित और मरने वालों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। वहीं इस वायरस का ग्रहण इंटरनेट की दुनिया पर भी पड़ गया है। देश भर में सभी सिनेमा घरों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। सिनेमा घरों के बंद होने से मार्च माह में रिलीज होने वाली फिल्मों की तय रिलीजिंग डेट को अब निर्माताओं को पोस्ट-पोन करना होगा। बॉलीवुड हो या फिर पॉलीवुड। इस फिल्म इंडस्ट्री से संबंधित निर्माताओं के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा रही हैं।

    इसे भी पढें …सरताज की अदाकारी, पंकज की निर्देशित इक्को-मिक्के के चर्चे जोरों पर

    मार्च माह में 13 मार्च को पॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में सतिंदर सरताज औऱ अदिति शर्मा अभिनीत इक्को मिक्के और अमरिंदर गिल, सिम्मी चहल अभिनीत चल मेरा पुत्त-2 रिलीज हुई। परंतु महज एक दिन बाद ही राज्य के सभी सिनेमा घरों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए। ऐसे में इन दोनों फिल्मों के निर्माता ही नहीं बल्कि फिल्म के सितारों के चेहरों पर चिंता की लकीरें देखी जा रही है। इतना ही नहीं 27 मार्च को हरीश वर्मा, युवराज हंस, प्रभ गिल अभिनीत यार अनमुल्ले रिटर्नस रिलीज होने जा रही है। अब इस फिल्म के निर्माताओं को भी नई तारीख घोषित कर फिल्म को रिलीज करना होगा। इस फिल्म की एक बात अहम हो गई है। इस फिल्म को पहले 13 मार्च को रिलीज किया जाना था। परंतु 13 मार्च को इक्को मिक्के और चल मेरा पुत्त-2 दो बड़ी फिल्मों की रिलीजिंग के चलते यार अनमुल्ले रिटर्नस को 27 मार्च को रिलीज करने का फैसला किया था। इसके अलावा  कर्मजीत अनमोल, राजीव सिंगला अभिनीत नो लाइफ विद वाइफ फिल्म भी मार्च माह में रिलीज होने जा रही है।

    इसे भी देखें….आज भी इस धरती पर विचरते हैं, यह अष्ट चिरंजीवी || wonder on earth …||

    बात वॉलीवुड की करें तो मार्च माह में  विवेक गौंबर, गीतांजली कुलकर्णी  अभिनीत सर, शरमन जोशी, तेजश्री प्रधान अभिनीत बबलू बेचलर, अर्जुन कपूर, परिणिती चोपड़ा अभिनीत संदीप औऱ पिंकी फरार, नील नितिन मुकेश, जैकी श्राफ अभिनीत फिरकी, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ अभिनीत सूर्यवंशी रिलीज होने जा रही है। इनमें से कई बड़ी फिल्में भी हैं। अब इन फिल्मों के निर्माताओं को फिल्म रिलीज की नई डेट घोषित करनी होगी। फिल्मों के नए पोस्टर रिलीज करने होंगे। क्योंकि फिल्मों पर रिलीज की तारीख अंकित की होती है। कोरोना वायरस का असर रिलीज हो चुकी फिल्मों  और नई रिलीज होने वाली फिल्मों पर साफ तौर से देखा जा रहा है।

    इसे भी देखें….चलती ट्रेन में लूटने का नया तरीका, ध्यान रखें

     

    LEAVE A REPLY