कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल को वाल्मीक समाज ने माँगों सम्बन्धी माँग पत्र दिया, मंत्री द्वारा वाल्मीक समाज को 12 अगस्त को पंजाब बंद के आह्वान को वापस लेने की अपील

कुलदीप धालीवाल ने वाल्मीक समाज के नेताओं की जल्द मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग करवाने का दिया आश्वासन

पंजाब सरकार द्वारा वाल्मीक समाज की माँगों पर विस्तार से विचार कर सकारात्मक समाधान निकाला जाएगा

चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा वाल्मीक समाज की माँगों पर विस्तार से विचार कर सकारात्मक समाधान निकाला जाएगा। आज यहाँ कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को वाल्मीक समाज के नेताओं ने पवित्र वाल्मीक तीर्थ प्रबंधक कमेटी, पंजाब के बैनर अधीन माँगों सम्बन्धी माँग पत्र सौंपा। इस मौके पर माँग पत्र देने आए नेताओं को कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आश्वासन दिया कि जल्द मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ उनकी मुलाकात करवाई जाएगी।

Aiims के Doctor भी करते है Dr. Biswaroop Roy Chowdhury की Diet फॉलो,सुने डाक्टर की जुबानी

इसके साथ ही मंत्री ने वाल्मीक समाज के नेताओं से अपील की कि पूरा देश 15 अगस्त को आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ मना रहा है और राखी का त्योहार भी इन दिनों में है, इस कारण 12 अगस्त को वाल्मीक समाज द्वारा बंद के बुलावे को वापस ले लिया जाए। कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि उनको तो आज वाल्मीक समाज के नेताओं द्वारा केवल माँग पत्र सौंपने सम्बन्धी न्योता दिया गया था, परन्तु सरकारी व्यस्तता रद्द करके उन्होंने विस्तार से वाल्मीक समाज की माँगों संबंधी सभी नेताओं के विचार सुने हैं। उन्होंने कहा कि वह निजी तौर पर वाल्मीक समाज की बहुत सी माँगों के साथ सैद्धांतिक तौर पर सहमत हैं, परन्तु इन माँगों से सम्बन्धित विभाग उनके पास नहीं हैं।

क्या करें कि मानसून में भी पाचनशक्ति रहे दुरुस्त || mansoon || digestive system || digestion ||

मंत्री ने कहा कि उनकी तरफ से वाल्मीक समाज की भावनाओं और माँगों को बिना किसी देरी के मुख्यमंत्री के पास पहुँचा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ होने के कारण सरकारी व्यस्तता काफ़ी ज़्यादा हैं, इस कारण जल्द मुख्यमंत्री के साथ वाल्मीक समाज की मीटिंग करवा दी जाएगी। मीटिंग के अंत में कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने एक बार फिर वाल्मीक समाज के नेताओं से अपील की कि वह राखी का त्योहार और आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ के मद्देनजऱ 12 अगस्त को बंद के बुलावे  को वापस ले लें।

LEAVE A REPLY