केंद्र ने पंजाब, हिमाचल भेजी टीमें

नयी दिल्ली, 22 नवंबर 

कोरोना के खिलाफ लड़ाई और प्रबंधन में मदद के लिए उच्च स्तरीय केंद्रीय दलों को पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश भेजा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इन राज्यों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या व संक्रमण के नये मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इससे पहले केंद्रीय दलों को हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मणिपुर और छत्तीसगढ़ भेजा गया था। मंत्रालय ने बताया कि 3 सदस्यों वाले दल उन जिलों का दौरा करेंगे जहां कोरोना के मामले ज्यादा हैं।

बिना दवाई के भी कम हो सकता है मोटापा || Dr.Joginder Tyger ||

इस बीच, देश में कोरोना मामले बढ़कर 90.95 लाख हो गये हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 85.21 लाख हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान देश में 45209 नये मामले आये, जबकि 43493 लोग स्वस्थ हुए। इस अवधि में संक्रमण से 501 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,33,227 हो गयी। मंत्रालय के अनुसार देश में 4,40,962 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.85 फीसदी है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर में सुधार हुआ और यह अब 93.69 फीसदी है। वहीं, मृत्यु दर घटकर 1.46 फीसदी हो गयी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में 13.17 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 10.75 लाख टेस्ट शनिवार को किए गये।

-Nav Gill/ Agency

LEAVE A REPLY