केंद्रीय सुरक्षा बलों के पदों की भर्ती के लिए मुफ़्त प्रशिक्षण लेने के लिए नौजवान 17 सितम्बर तक करें रिपोर्ट

-इच्छुक नौजवान अपने नजदीकी जिला पुलिस लाईन में शारीरिक मापदंड चैक करवाने के लिए 17 सितम्बर तक रिपोर्ट कर सकते हैं

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने विभिन्न केंद्रीय सुरक्षा बलों में होने वाली 55 हज़ार कांस्टेबलों की भर्ती के प्रशिक्षण के लिए नौजवानों का उत्साह देखते हुए शारीरिक मापदंड चैक करवाने के लिए रिपोर्ट करने की तारीख़ में वृद्धि की है। सरकार के प्रवक्ता ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक नौजवान अब 17 सितम्बर तक अपने नजदीकी पुलिस लाईंज में बनाऐ गए सैंटर में जाकर शारीरिक मापदंड चैक करवाने के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं। 

प्रवक्ता ने बताया कि रोजग़ार सृजन और प्रशिक्षण विभाग, पंजाब द्वारा विभिन्न केंद्रीय सुरक्षा बलों में होने वाली 55 हज़ार कांस्टेबलों की भर्ती के लिए पंजाब के इच्छुक नौजवानों को अपने खर्च पर प्रशिक्षण देने का बड़ा प्रयास किया गया है। भारत सरकार के अधीन स्टाफ स्लैक्शन बोर्ड द्वारा देश के विभिन्न पैरामिलटरी फोर्सिज बी.एस.एफ, एस.आई.एस.एफ, सी.आर.पी.एफ, आई.टी.बी.पी, एस.एस.बी, एन.आई.ए, एस.एस.एफ और असाम राइफल में कुल 54,953 खाली पदों के लिए भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए 17 सितम्बर 2018 तक ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। इस भर्ती के लिए नौजवान ख़ुद ऑनलाइन अप्लाई करेें और इस मौके का लाभ लें । मुफ़्त प्रशिक्षण देने संबंधी प्रशिक्षण पंजाब सरकार द्वारा विस्तृत विज्ञापन 28 अगस्त को जारी किया जा चुका है। 

राज्य के रोजग़ार सृजन कमिशनर श्री राहुल तिवाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार द्वारा पंजाबी नौजवानों को केंद्रीय सुरक्षा बलों में भर्ती के लिए सफल बनाने के लिए शारीरिक और लिखित परीक्षा के लिए नौजवानों को तैयार करने हेतु पंजाब पुलिस की मदद से 25 स्थानों पर प्रशिक्षण सैंटर बनाऐ गए हैं। यह केंद्र अमृतसर /, गुरदासपुर, पठानकोट, तरन तारन, बटाला, गुरदासपुर, फिऱोज़पुर, मोगा, फरीदकोट, फाजिल्का, बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब, मानसा, पटियाला, संगरूर, बरनाला, होशियारपुर, कपूरथला (पुलिस लाईन), पी.ए.पी हैड क्वार्टर जालंधर, रूपनगर, एस.बी.एस नगर, एस.ए.एस नगर, लुधियाना, फतेहगड़ साहिब, खन्ना,   जगराओंं में बनाऐ गए हैं।

उन्होंने बताया कि पंजाब के जो भी लडक़े और लड़कियाँ केंद्रीय सुरक्षा बलों में भर्ती के लिए टैस्ट देना चाहते हैें, उनके लिए सितम्बर महीने के दौरान शारीरिक टैस्ट पास करने के लिए प्रशिक्षण देकर तैयार किया जायेगा।

शारीरिक प्रशिक्षण कैंप के बाद लडक़े और लड़कियों को राज्य सरकार द्वारा 2 महीने के लिए लिखित टैस्ट के लिए तैयार किया जायेगा और इसके लिए 10 से 15 हज़ार उम्मीदवारों के लिए सी-पॉइट की मदद से अक्तूबर -नवंबर के दौरान सुबह और शाम के सैशनों में बाँट कर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY