कंटेनमैंट जोन की सफाई और सैनेटाईजेशन के काम में डटे नगर निगम के कर्मचारी

-सफाई कर्मचारियों की सेहत सुरक्षा निगम की जिम्मेदारी, कंटेनमैंट जोन में सफाई करने वालों को दी पी.पी.ई. किटेंः पूनमदीप कौर
-कफ्र्यू दौरान शहर को साफ सुथरा रखने सफाई कर्मचारी निभा रहे हैं अहम ड्यूटीः कमिश्नर
पटियाला, 20 अप्रैलः शहर में कोविड -19 पॉजिटिव मरीज आने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से कुछ क्षेत्रों को कंटेनमैंट जोन घोषित कर दिया गया है और वहीं सेहत विभाग और नगर निगम की टीमें लगातार क्षेत्रों को सैनेटाईज करने का कार्य कर रही हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर निगम की कमिश्नर श्रीमती पूनमदीप कौर ने बताया कि पिछले दिनों सैफाबादी गेट और किताबों वाले बाजार क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों की कोविड -19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही करते हुए क्षेत्र को कंटेनमैंट जोन घोषित कर सील कर दिया था और सेहत विभाग व नगर निगम के मुलाजिमों की तरफ से क्षेत्रों को सैनेटाईज करने का काम शुरू कर दिया गया।

सोने से भी कीमती हैं इस सब्ज़ी के बीज…बाहर फेंकने की न करें गलती
श्रीमती पूनमदीप कौर ने बताया कि सैफाबादी गेट और किताबों वाले बाजार की गलियों और अन्य सार्वजनिक स्थानों को नगर निगम के कर्मचारियों की तरफ से जहाँ सैनेटाईज किया जा रहा है वहीं साफ -सफाई का काम भी लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि निगम मुलाजिमों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निगम की है इस लिए कंटेनमैंट जोन में काम करने वाले मुलाजिमों को पी.पी.ई. किटें दी गई हैं जिससे वह पूरे सुरक्षित होकर अपनी ड्यूटी निभा सकें और साथ ही मुलाजिमों की थर्मल सकैनी भी की जा रही है। कमिश्नर ने बताया कि मुलाजिमों की तरफ से जहाँ क्षेत्र को सैनेटाईज किया जा रहा है वहीं साफ सफाई का काम भी जारी है।

अब रंग बदलने लगा कोरोना, नये नये तरीकों से फैलने लगा वायरस ||Dr Harshinder kaur ||
कमिश्नर नगर निगम ने बताया कि निगम की तरफ से कर्फ्यू दौरान शहर को साफ सुथरा रखने के लिए सभी वार्डों में सफाई करवाई जा रही है और सफाई कर्मचारी मुश्किल हालत में पूरी मेहनत के साथ शहर को साफ -सुथरा रखने के लिए अहम ड्यूटी दे रहे हैं। उन्होंने पटियाला निवासियों से अपील करते कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार की तरफ से दिए जा रहे निर्देशों की पालना की जाये और कर्फ्यू दौरान अनावश्यक यातायात करके कानून को हाथ में ना लिया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम जिला प्रशासन के सहयोग से शहर निवासियों को हर संभव सुविधा मुहैया करवाने के लिए प्रयत्नशील है जिसके लिए स्टाफ की तरफ से 24 घंटे ड्यूटियां की जा रही हैं।

सोने से भी कीमती हैं इस सब्ज़ी के बीज…बाहर फेंकने की न करें गलती

LEAVE A REPLY