ऐसा अदभुत मंदिर जहाँ आज भी गुंज रही राम धुन …. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्डस में नाम दर्ज

– वंदना
एक ऐसा अदभुत मंदिर जहाँ आज भी राम धुन गुंज रही है | इस मंदिर की खासियत इसका अति प्राचीन होना ही नहीं है, बल्कि इस मंदिर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्डस में दर्ज होना भी हैं। मंदिर के जीर्णोद्धार के तीन साल बाद से यहाँ श्रीराम धुन के निरंतर जाप की परंपरा चली आ रही है | चाहे कितनी भी मुश्किलें आएं यह जाप नहीं रुकता है |

इसे भी देखें…जानिए एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर के बारे में

मंदिर का इतिहास

यह चमत्‍कारी मंदिर भारत में गुजरात के जामनगर में रणमल झील के दक्षिण पूर्व में स्तिथ है | कहा जाता है इस मंदिर की स्‍थापना सन् 1540 में जामनगर की स्थापना के साथ ही हुई थी। मंदिर के जीर्णोद्धार के तीन साल बाद से ही श्री राम धुन की लगातार जाप की परंपरा चली आ रही है | मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है| इस मंदिर के संरक्षकों के अनुसार 1964 में श्री भिक्‍क्षु जी महाराज ने मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था। उसके तीन साल बाद से उन्‍होंने ही श्रीराम धुन के निरंतर जाप की परंपरा शुरू करवाई थी। इस कारण इस मंदिर को विश्‍व कीर्तिमान में शामिल किया गया |

इसे भी देखें…अदभुत् और अविश्वसनीय…. इस ‘दुर्गा मंदिर’ में नहीं होती मां दुर्गा की पूजा

50 साल से ज्यादा पुरानी परम्परा आज भी है कायम

मंगलवार बजरंग बली का दिन माना जाता है | हनुमान जी की प्रतिमा के आगे श्री राम धुन का जाप को 1 अगस्त 1964 को मंदिर के पहले महाराज जी के कहने पर हनुमान भक्‍तों ने ‘श्री राम जय राम जय जय राम’ मंत्र का जाप 7 दिनों तक लगातार 24 घंटों तक करने का निर्णय लिया। जाप शुरू हुआ और सातवें दिन इसे लगातार आगे भी करने का निर्णय लिया गया जो अब जारी है | जिसने अब एक अंतहीन परम्परा का रूप ले लिया है| राम धुन जाप को सामान्‍य भक्‍तजन ही गाते हैं | मंदिर की तरफ से किसी पेशेवर गायक को नहीं बुलाया जाता है | कोई भी भक्त अपनी मर्ज़ी से इस जाप में भाग ले सकता है |अब तो बाकयदा इनकी सूची बना कर एक दिन पहले नोटिस बोर्ड पर लगा दी जाती है। विशेष परिस्‍थितियों के चलते भी कोई विघ्‍न ना पड़े इसलिए लिस्ट में चार चार गायकों का नाम अलग से रखा जाता है |

इसे भी देखें…रोग मुक्त करता है इस ‘मंत्र’ का जाप…हर अक्षर में छिपा है गूढ़ रहस्य

भूकंप में भी निरंतर जारी रहा जाप

इस मंदिर की विशेष बात यानिकि मंदिर में हो रहे लगातार जाप को भक्‍तों ने सफल बनाने जो योगदान दिया है वो अद्भुत होने के साथ साथ सराहनीय भी है | करीब आधी सदी बीत जाने के बाद भी भक्तों ने श्री राम धुन की लहर को टूटने नहीं दिया है। यहां तक कि 2001 में गुजरात में आया विनाशकारी भूकंप भी इन भक्तों का कुछ नहीं बिगाड़ पाया | भूकंप के दौरान भी लोगों ने राम धुन का जाप निरंतर जारी रख अपनी भक्ति और प्रभु की शक्ति का परिचय दिया | यहाँ आने वाले भक्त स्वयं अपनी मर्जी से भी राम धुन भजन सभा में शामिल होना गौरव की बात समझते है | मंदिर की इसी खासियत ने इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्डस में स्थान दिलवाया |

इसे भी देखें…सदियों पुराना विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर…जहां नंदी जी की होती है विशेष पूजा

LEAVE A REPLY