एटीएम (ATM) में डालो उल्टा पिन और फिर देखो कमाल …..

एटीएम में पिन तो हम सभी डालते है पर क्या आपने कभी सोचा है कि एटीएम में यदि उल्टा पिन डाल दिया जाए तो क्या होगा ? एटीएम ब्लॉक होगा या नहीं ? कार्ड फिर कभी काम करेगा या नहीं ? ऐसे कई सवाल हमारे मन में उठते है और हमारी जिज्ञासा होती है कि इन सवालों का सही जवाब मिले| आइये हम आपको बताते है कि एटीएम में उल्टा पिन डालने से क्या होता है |  मान लीजिये कोई आपको जबरदस्ती एटीएम ले जाए और पिन नंबर मांगे या आप से कहे कि पिन डालो तो आप उन्हें उल्टा पिन यानी जैसे आपका पिन 1234 है तो आप जैसे ही उसमे उल्टा पिन यानी 4321 डालते हैं तो पुलिस को अपने आप सूचना मिल जाती है कि कोई आप से जबरदस्ती पैसा एटीएम से निकलवा रहा है और कुछ ही समय में पुलिस वहां आ जाती है | इस तरह आप खुद को सुरक्षित रख सकते है | 

यदि आप उल्टा पिन ना डाल कर गलत पिन डालते है तो ऐसा तीन बार करने पर आपका एटीएम ब्लॉक हो जाता है और फिर यदि आप सीधा पिन भी डालेंगे तो भी एटीएम काम नहीं करेगा और ऐसी स्तिथि में लुटेरे आपको हानि पहुंचा सकते है | इससे बेहतर यही है कि लूटपाट की स्तिथि में आप एटीएम में उल्टा पिन डाले और अपने आप को सुरक्षित रखें और एटीएम भी ब्लॉक नहीं होगा |

सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो उल्टा एटीएम पिन डालना ही उचित विकल्प है |

LEAVE A REPLY