अब तक हुई धान की खऱीद के 2,320 करोड़ रुपए की अदायगी की-आशु

चंडीगढ़, 14 अक्टूबर:
खाद्य एवं नागरिक आपूत्र्ति मंत्री श्री भारत भूषण ने आज यहाँ बताया कि अब तक हुई धान की खऱीद के बनते 2,320 करोड़ रुपए की अदायगी कर दी गई है।
पंजाब की मंडियों में आज शाम तक कुल 34 लाख मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है। जिसमें से 23 लाख मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग भी हो गई है।
उन्होंने बताया कि आज पंजाब राज्य की मंडियों में 4,02,587 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई, जिसमें से सरकारी खऱीद एजेंसियों ने 4,02,179 मीट्रिक टन धान की फ़सल और मिलर्ज़ द्वारा 408 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई।
कैबिनेट मंत्री ने किसानों द्वारा कोविड-19 के मद्देनजऱ पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पालना करने को यकीनी बनाने में किए जा रहे भरपूर सहयोग की सराहना की।
खाद्य मंत्री ने किसानों से अपील की कि वह धान की फ़सल को सुखा कर ही मंडियों में लेकर आएं।
श्री आशु ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों का दाना-दाना खऱीदने के लिए वचनबद्ध है।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY