अब गायब हुआ सरकारी रिकार्ड, प्राइवेट स्कूलों की मान्यता पर लटकी तलवार

किसी भी सरकारी कार्यालय से जरूरी कागजात गायब होना और वो भी एक-दो नहीं पूरे 31 फाइल गायब होना एक बहुत बड़ी बात हो जाती है। मामला हरियाणा के कैथल का है। जहां जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चल रही स्कूलों की मान्यता संबंधित जांच के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है। डीईओ कार्यालय में जिले में चल रहे 31 निजी स्कूलों का रिकॉर्ड ही नहीं है। जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही ने बताया कि स्कूलों के रिकार्ड के साथ ही विभाग के जिला कार्यालय से डायरी और डिस्पेच रजिस्टर भी गायब हैं। इसके बारे में पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई है।

इसे भी देखें….आखिरकार आ ही गया सच सामने || Dr. Biswaroop Roy Chowdhury ||

इस मामले में प्राइवेट स्कूल संचालक जिला शिक्षा अधिकारी से भी मिले और एसोसिएशन के प्रदेश सचिव वरुण जैन ने बताया कि ये कोई बहुत बड़ी बात नहीं है क्योंकि 2003 से पहले रिकॉर्ड डीएससी में जमा होता था और वहीं से मान्यता मिलती थी। तो हो सकता है कुछ स्कूलों का रिकॉर्ड वहां हो। बाकी कुछ रिकॉर्ड तो अधिकारी स्कूलों से मंगवा सकते थे। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि कुछ नामी स्कूलों का नाम भी इस लिस्ट में डाल दिया गया है ताकि स्कूलों का नाम खराब हो।

इसे भी देखें….क्या सच में कोरोना से बचाता है सेनिटाइजर ? अब हुआ नया खुलासा || Dr.Harshinder Kaur || Sanitizer ||

कैथल से राकेश कथूरिया की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY