सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने वेरका के देश के सर्वोच्च डेयरी ब्रांडों में शामिल होने पर समूह अधिकारियों और मुलाजि़मों को दी मुबारकबाद

-लॉकडाऊन /कफ्र्यू के दौरान लोगों तक ज़रूरी सेवाएंं पहुंचाना यकीनी बना रहा है वेरका
चंडीगढ़, 24 अप्रैल: भारत सरकार के पशु पालन और डेयरी विभाग की तरफ से मिल्कफैड के ब्रांड वेरका को कफ्र्यू /लॉकडाऊन दौरान लोगों तक ज़रूरी डेयरी सेवाऐं मुहैया करवाने वाले देश के सर्वोच्च डेयरी ब्रांडों में शामिल किया गया है। केंद्र सरकार के इस विभाग की तरफ से वेरका समेत चुने चार डेयरी ब्रांडों का धन्यवाद किया गया है कि वह इस कठिन समय पर लोगों को डेयरी उत्पाद मुहैया करवा रहे हैं। पंजाब के सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने वेरका की इस प्राप्ति के लिए विभाग के समूह अधिकारियों और मुलाजिमों को मुबारकबाद दी है।
आज यहाँ जारी प्रैस बयान में स. रंधावा ने कहा कि कोविड -19 संकट के दौरान लगाए कफ्र्यू/लॉकडाऊन के दौरान वेरका की तरफ से दूध उत्पादों को लोगों के घर -घर तक पहुँचाना यकीनी बनाया जा रहा है। वेरका की तरफ से जहाँ लोगों तक डेयरी उत्पाद पहुँचाये जा रहे हैं वहीं कोरोनावायरस के मद्देनजऱ जारी स्वास्थ्य सलाहकारियों और कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुये साफ़ सफ़ाई का पूरा प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को वेरका के हर मुलाजि़म पर मान है जो इस मुश्किल घड़ी में अपनी सख्त मेहनत के साथ राज्य के निवासियों को राहत दे रहे हैं।
महामारी में कैसे रहें फेफड़ों के संक्रमण से दूर …. Dr. Harshinder Kaur
मिल्कफैड के चेयरमैन कैप्टन हरमिन्दर सिंह ने भी इस प्राप्ति के लिए सभी मुलाजि़मों का धन्यवाद करते हुये मुबारकबाद दी। उन्होंने यह भी बताया कि मिल्कफैड की तरफ से अपनी बनती ड्यूटी निभाने के अलावा 20.34 लाख रुपए मुख्यमंत्री कोविड राहत फंड में भी डाल कर तुच्छ सा योगदान डाला गया।

LEAVE A REPLY