सरकार कम कीमत की दवाओं के प्रति जनता को जल्द करे जागरूक

आम आदमी पार्टी के विरोध के नेता हरपाल जी माने अकाली दल पर वार करते हुए कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर है अकाली दल का कब्जा इसके अलावा गुरु नानक मोदी खाना द्वारा एक मूल्य पर दवा देने पर कहा सरकार को चाहिए दबा माफिया पर दे ध्यान और करे कार्रवाई।

MBBS MD डॉक्टर ने सरकार व मीडिया को किया चैलेंज, 1 लाख रुपए का ईनाम पाएं || DR. Tarun Kothari ||

आम आदमी पार्टी के 1:30 एम एल ए और विरोधी दल के नेता कृपाल जी माने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरह से चोरियां और गमले गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में हो रहे हैं उस पर कई सवाल खड़े होते हैं इसके साथ ही शिरोमणि अकाली दल की ओर से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को चलाया जा रहा है जोकि सरासर गलत है इसके ऊपर बड़े स्तर पर जांच होनी चाहिए और अकाली दल की दखलअंदाजी को भी रोकना चाहिए

सरकार कम कीमत की दवाओं के प्रति जनता को जल्द करे जागरूक

इसके अलावा हरपाल जी माने लुधियाना में खड़े हुए गुरु नानक मोदिखाना दवा की दुकान के मामले पर कहा कि पंजाब सरकार को चाहिए कि दवा माफिया के ऊपर शिकंजा कसना चाहिए और सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए यही नहीं पंजाब सरकार को जेनेरिक दवा को लेकर भी आम जनता में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता बढ़ानी चाहिए इसके इलावा हरपाल चीमा ने कहा कि डॉक्टरों को भी दवा का सिर्फ नाम लिखना चाहिए ना कि कंपनी की दवा का नाम लिखना चाहिए इसके अलावा हरपाल चीमा ने पंजाब सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब सरकार निजी कंपनियों का खुद ही ध्यान रखती है जिसकी वजह से इन निजी कंपनियों को ढील मिली हुई है और सरकार को खुद ही अपना फायदा छोड़ जनता के हित की बात करनी चाहिए

Daler Mehndi ने tik tok के बंद होने पर किया अफसोस, कहा भारतीय टैलेंट के लिए लाएंगे देसी टिक टाक…

इसके अलावा हरपाल मैं स्कूल के ऊपर आए आज हाईकोर्ट के फैसले पर चिंता खड़े करते हुए कहा कि इस मामले में पंजाब सरकार पूरी तरह से फैल रही है क्योंकि पंजाब सरकार ने निजी स्कूलों के बिजली के बिल माफ नहीं किया और साथ ही जो रिजर्व पैसा निजी स्कूलों का होता है वह भी जारी नहीं किया जिससे साफ जाहिर होता है कि पंजाब सरकार इस मामले में पूरी तरह से नाकामयाब रही

LEAVE A REPLY