लिंक सड़कों की मुरम्मत का काम वित्तीय वर्ष के अंत तक मुकम्मल कर लिया जायेगा -मुख्यमंत्री द्वारा सदन को भरोसा

चंडीगढ़, 2 मार्चः
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज सदन को भरोसा दिलाया कि लिंक सड़कों की मुरम्मत का काम तेजी से चल रहा है और अगले एक वर्ष के अंदर राज्य में यातायात को बेहतर बनाने के लिए यह कार्य मुकम्मल कर लिए जाएंगे।

पेट की सारी बीमारियां होंगी कुदरती तरीके से ऐसे ठीक || Dr. Joginder Tyger ||
बजट सत्र के दूसरे दिन विधान सभा में एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की कुल 64878 किलोमीटर लिंक सड़कों में से 34977 किलोमीटर लिंक सड़कों की मुरम्मत का काम अप्रैल के आखिर तक मुकम्मल कर लिया जायेगा और इस कार्य के लिए 4112 करोड़ रुपए मंजूर किये गए हैं। उन्होंने बताया कि 6162 किलोमीटर लिंक सड़कों की मुरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया और अगले वित्तीय वर्ष में पूरा कर दिया जायेगा। इसके साथ ही 82 करोड़ रुपए की लागत से 17600 किलोमीटर लिंक सड़कों में पड़े खडडों की मुरम्मत के लिए मंजूरी दी गई है।

यह सलाद आपको बना देगा Healthy, दिनों में झडे़गा मोटापा || Dr. Arun Sharma ||
आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक रुपिन्दर कौर रूबी के द्वारा बठिंडा के गाँव तियूना से गाँव बाहो सिवानी लिंक सड़क पर मुरम्मत किये जाने के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय पर मार्च, 2014 से पहले मुरम्मत की सड़कों पर ही रीकारपैटिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि 3.50 किलोमीटर के विशेष हिस्से की मुरम्मत जून, 2016 में की गई थी और 2014 से पहले की सड़कों की मुरम्मत मुकम्मल करने के उपरांत प्रोग्राम के अगले चरण में इस हिस्से रीकारपीटिंग की जायेगी।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY