राज्य चुनाव आयोग की तरफ से म्यूंसीपल चुनाव के मद्देनजर वोटर सूचियों के संशोधन सम्बन्धी प्रोग्राम जारी

चंडीगढ़, 1 दिसंबरः
राज्य चुनाव आयोग, पंजाब की तरफ से आज पत्र जारी करके राज्य की म्यूंसीपल निगम, म्यूंसीपल कौंसिल और नगर पंचायतों के चुनाव के मद्देनजर वोटर सूचियों के संशोधन सम्बन्धी प्रोग्रम जारी कर दिया गया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये राज्य चुनाव कमिश्नर श्री जगपाल सिंह संधू ने बताया कि आयोग की तरफ से नजदीक भविष्य में राज्य के 9 नगर निगमों, 109 नगर कौंसिलों और नगर पंचायतों के लिए चुनाव करवाया जा रहा है।

समय पर नहीं पहुंचा दूल्हा बारात लेकर कारण जानकर दुल्हन रह गई हैरान

इसके मद्देनजर 1 जनवरी, 2021 को क्वालीफाइंग तारीख मानते हुए वोटर सूचियों के संशोधन सम्बन्धी प्रोग्राम जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि जारी प्रोग्राम के अनुसार वोटर सूचियों 9 दिसंबर, 2020 तक तैयार की जाएंगी और 10 दिसंबर, 2020 को वोटर सूचियों का ड्राफ्ट पब्लिकेशन जारी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दावे और ऐतराज 16 दिसंबर, 2020 तक पेश किये जा सकते हैं, जिनका निर्णय 23 दिसंबर, 2020 तक कर दिया जायेगा और वोटर सूचियों की अंतिम छपाई 5 जनवरी, 2021 को की जायेगी।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY