यू.डी.आई.डी. कार्ड जारी करने में बढिय़ा कारगुज़ारी वाला राज्य बना पंजाब

चंडीगढ़, 9 जनवरी:

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी ने बताया कि समाजिक सुरक्षा मंत्री ने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन/कफ्र्यू के बावजूद दिव्यांग व्यक्तियों को 42,699 यू.डी.आई.डी. कार्ड जारी किये गए हैं और पंजाब इस प्रोजैक्ट में बढिय़ा कारगुज़ारी वाले राज्यों में शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों को बाकी बचे य.ूडी.आई.डी. कार्ड मुहैया कराने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए डिप्टी कमिश्नरों को माहवार मीटिंगों के द्वारा यू.डी.आई.डी. प्रोजैक्ट की प्रगति का जायज़ा लेने के लिए कहा गया है।

यहां लिखी गई थी शहादत की अनूठी दास्तां हर साल लाखों श्रद्धालु होते हैं नतमस्तक

इसके साथ ही सिविल सर्जनों को पहल के आधार पर ऑफलाईन जारी किये सर्टीफिकेटों को डिजीटाईज़ करने और ऑनलाइन अपलोड किये मामूली त्रुटियों वाले दस्तावेज़ों को नज़रअंदाज़ करते हुए कम से कम अजिऱ्याँ रद्द की जाएँ। इसके अलावा सभी जि़ला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिव्यांग व्यक्तियों की वित्तीय सहायता स्कीम के लाभपात्रियों को यू.डी.आई.डी. पोर्टल में रजिस्टर करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, डी.ई.ओ. (एलिमेंट्री और सेकेंडरी) सरकारी स्कूल दिव्यांग विद्यार्थी यू.डी.आई.डी. पोर्टल पर रजिस्टर कर रहे हैं।

जीवन में सफल होने का मूल मंत्र, एक छोटी सी बात बदल देगी आपकी सोच || P K khurana ||

मंत्री ने आगे कहा कि पोर्टल पर 2,77,801 अजिऱ्याँ प्राप्त हुई हैं। इनमें से अब तक 1,62,263 यू.डी.आई.डी. कार्ड योग्य दिव्यांग व्यक्तियों को जारी किये गए हैं। श्रीमती चौधरी ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ने हाल ही में पंजाब दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना (पी.डी.एस.वाई.) को राज्य के दिव्यांगजन के सशक्तिकरण के लिए और उनको सुखद वातावरण मुहैया करवाने के लिए मंज़ूरी दी है।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY