बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने दुनिया को कहा अलविदा

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का वीरवार को निधन हो गया। रोमांटिक किरदारों के बेताज बादशाह रहे अभिनेता ऋषि कपूर कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे और बुधवार को उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। 4 सितंबर 1952 को जन्मे ऋषि कपूर के निधन के बाद पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके यह जानकारी देते हुए कहा कि ‘वह चले गए, ऋषि कपूर चले गए, अभी उनका निधन हुआ, बहुत दुख हुआ। साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘मैं तबाह हो गया हूं’। अमर,अकबर-एंथनी और ऐसी कई मशहूर फिल्में देने वाले अभिनेता ऋषि कपूर ने 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा है। ऋषि कपूर के निधन के बाद तमाम राजनीतिक फिल्मी जगत और सामाजिक हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है। बता दें कि इससे पहले वीरवार को बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन हुआ था और दूसरे ही दिन ऋषि कपूर के निधन ने फिल्मी जगत को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के अलावा कांग्रेस के प्रधान राहुल गांधी क्रिकेटर अनिल कुंबले अक्षय कुमार और कई हस्तियों ने इस दुखद खबर पर दु:ख व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY