बाबा काला महर खेल स्टेडियम का काम पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा: राणा सोढी

चंडीगढ़, 5 मार्च:

पंजाब के खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने आज बताया कि राज्य सरकार द्वारा बाबा काला महर खेल स्टेडियम की निर्माण के लिए वर्ष 2015 में 601.56 लाख रुपए की मंज़ूरी दी गई थी।

ना बढ़ेगा शुगर ना बड़े B.P. सटीक फार्मूला || Dr. Biswaroop Roy Chowdhury ||

पंजाब विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के पाँचवे दिन ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में राणा सोढी ने कहा कि इन फंडों से इस प्रोजैक्ट में 3 पवेलियन ब्लॉक, दर्शकों के लिए गैलरी, लडक़े/लड़कियों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम और बाथरूम का निर्माण कर दिया गया है, जिनको खिलाडिय़ों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम में कुछ खेल मैदानोंं का काम रकम 38.31 लाख रुपए से मुकम्मल करने वाला बाकी है। पिछले समय के दौरान फंडों की स्थिति सुविधाजनक न होने के कारण यह काम नहीं करवाया जा सका। उन्होंने कहा कि इस काम को वर्ष 2021-22 में फंडों की उपलब्धता के अनुसार पूरा करने का हर मुमकिन प्रयास किया जाएगा।

विधायक श्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने पूछा था कि बाबा काला महर खेल स्टेडियम का काम अधूरा पड़ा है। स्थानीय खिलाडिय़ों को अपनी प्रैक्टिस करने के लिए संगरूर जाना पड़ता है, जो हरेक खिलाड़ी के लिए मुमकिन नहीं है। उन्होंने अपील की थी कि स्थानीय खिलाडिय़ों की इस मुश्किल का हल पहल के आधार पर किया जाए।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY