चंडीगढ़, 21 सितम्बर:
वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने बठिंडा में बनाऐ जा रहे बड़े फार्मा पार्क के लिए हितधारकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा की गई चर्चा के दौरान औद्योगिक क्षेत्र के बड़े निवेशकों और अकादमिक नेताओं के साथ रणनीतक विचार विमर्श किया।
3 मंजिला इमारत अचानक से गिरी, मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका
वैबिनार में भारत भर (पंजाब सहित) और यू.एस.ए के 50 से अधिक प्रसिद्ध फार्मा उद्योगों के नुमायंदों ने हिस्सा लिया। इनमें डॉ. रैड्डीज़, डिविस लैब्स, आई.ओ.एल केमिकल्स, सन फार्मा, नैक्टर लाईफसायंसिस, अनुपम रसायन, सीक्युऐंट साईंटिफिक, एएमआई लाईफसायंसिस, सौरव कैमीकल्स आदि शामिल हुए। इस सैशन में य.ूएन.आई .डी.ओ, एन.सी.एल, सी.एस.आई.आर, फार्मा एक्सिल जैसे अन्य हितधारक भी शामिल हुए।
लोगों ने पकड़ा मोटरसाइकिल चोर, बरामद की तीन नई मोटरसाइकिल
सैशन की शुरुआत भारत सरकार के फार्मास्यूटीकल विभाग के संयुक्त सचिव श्री नवदीप रिनवा द्वारा भारत सरकार की ‘थोक ड्रग पार्कों’ को उत्साहित करने सम्बन्धी चलाई स्कीम बारे जानकारी के साथ की गई। इस उच्च स्तरीय चर्चा में निवेश पंजाब और आवास एवं शहरी विकास विभाग के सीनियर अधिकारियों ने शिरकत की। विशेष रूप से फार्मा इकाईयों के लिए पंजाब को एक पसंदीदा निवेश स्थान के तौर पर दर्शाने हेतु पंजाब में निवेश के फ़ायदों बारे एक संक्षिप्त नज़र डालने के अलावा बठिंडा में लगभग 1300 एकड़ क्षेत्रफल में बनने जा रहे ‘थोक ड्रग्ज़ पार्क’ सम्बन्धी हितधारकों को जानकारी देने पर मुख्य ज़ोर दिया गया।
बालों की समस्याओं से जुड़े हर सवाल का जवाब, अब बालों का टूटना-झड़ना बंद || Dr. Paramjit Walia ||
वैबिनार ने पंजाब सरकार को भारत में फार्मा इकाईयों की ज़रूरतों को समझने और राज्य सरकार के बड़े ड्रग्ज़ पार्क सम्बन्धी प्रस्ताव पर औद्योगिक राय लेने के लिए एक मंच के तौर पर काम किया। राज्य के निवेशकों के लिए उपयुक्त माहौल सृजन करने के लिए किये गए प्रगतिशील सुधारों और पहलकदमियों के लिए और फार्मा पार्क बनाने के लिए रचनात्मक रवैया और नवीनतम पहुँच अपनाने के लिए हितधारकों ने पंजाब सरकार की प्रशंसा की।
इसी दौरान राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन ने सरकार और उद्योगों के गहरे संबंधों पर रौशनी डाली जो राज्य में सहयोग और उत्तमता को उत्साहित करते हैं। वित्त मंत्री ने वाजिब कीमतों पर बुनियादी ढांचे और उद्योगों के लिए पिछड़े और प्रगतिशील एकीकरण को मज़बूत करने हेतु भागीदारी सुविधाओं की पेशकश करने का विश्वास जताया। पंजाब में उभर रहे फार्मा सैक्टर के विकास को उत्साहित करने सम्बन्धी राज्य सरकार के ठोस इरादों सम्बन्धी वैबिनार में शामिल औद्योगिक इकाईयों और अन्य संगठनों के नेताओं को हर संभव सहयोग की पेशकश की।
यह पंजाब और फार्मा उद्योग के दिग्गजों के दरमियान एक अनूठी साझेदारी है जो पंजाब को भारत में फार्मा उद्योग के लिए सबसे बेहतर जगह के तौर पर दर्शाता है।
-NAV GILL