पंजाब की 2019 किलोमीटर ड्रेनों की सफाई मुकम्मल-सरकारिया

– जल स्रोत मंत्री द्वारा 100 प्रतिशत काम पूरा होने के बाद बाढ़ नियंत्रण प्रबंधों की मजबूती पर जोर
चंडीगढ़, 2 अगस्त:
पंजाब के जल स्रोत मंत्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया के अनुसार मॉनसून से पहले राज्य की सभी प्रस्तावित ड्रेनों की सफाई का काम मुकम्मल कर लिया गया है। संभावी बाढ़ संबंधी किसी दुखद घटना से निपटने के लिए भी सरकारी अमले को चुस्त कर दिया गया है। जिला और राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण रूमों के स्थापन का काम भी प्रगति अधीन है और मॉनसून के ज्यादा सक्रिय होने की सूरत में जल स्रोत विभाग के संबंधी अमले को तैयार रहने के निर्देश जारी किये जा चुके हैं।
जल स्रोत मंत्री ने बताया कि राज्य में बाढ़ से बचाव संबंधी प्रबंधों को और सुचारू बनाने के लिए पंजाब के जल स्रोत विभाग द्वारा प्रस्तावित ड्रेनों की साफ-सफाई का 100 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है और बाढ़ से बचाव संबंधी 48 और प्रोजेक्टों को भी पूरा किया जा चुका है। मॉनसून के दौरान किसी भी दुखद स्थिति से निपटने के लिए नदियों के साथ लगते संवेदनशील स्थानों पर ई.सी. थैले भी भरकर रखे गए हैं। उन्होंने संबंधित पक्षों को निर्देश दिए हैं कि आपात स्थिति में बाढ़ से बचाव के लिए प्रभावशाली बाढ़ नियंत्रण प्रणाली लागू करने में कोई कसर न छोड़ी जाये।
सरकारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने इस मॉनसून सीजन के दौरान बाढ़ से बचाव संबंधी व्यापक प्रबंधों पर तकरीबन 50 करोड़ रुपए खर्च किये हैं।
इसके साथ-साथ मॉनसून के दौरान बचाव, राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए डिप्टी कमीश्नरों को 5 करोड़ रुपए और मुख्य इंजीनियर /ड्रेनेज को 5 करोड़ रुपए की राशि देने को मंजूरी दी हुई है।
ड्रेनेज विभाग के मुख्य इंजीनियर संजीव गुप्ता ने बताया कि मॉनसून से पहले कुल प्रस्तावित 2019 किलोमीटर ड्रेनों की सफाई का नक्शा तैयार किया गया था जिसका कि 100 प्रतिशत काम मुकम्मल हो चुका है। उन्होंने आगे बताया कि जल स्रोत विभाग द्वारा बाढ़ से बचाव संबंधी 48 प्रोजैक्ट भी शुरू किये गए थे जो पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग ने संभावी बाढ़ की रोकथाम के लिए पूरी चौकसी बरती हुई है।
काबिलेगौर है कि 28 मई 2020 को बाढ़ नियंत्रण प्रबंधों संबंधी हुई समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ड्रेनों की समय पर सफाई संबंधी दिशा-निर्देश जारी किये थे। कोविड-19 महामारी के बावजूद जल स्रोत विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों ने सक्रिय मॉनसून से पहले सीमित साधनों के साथ ड्रेनों की 100 प्रतिशत सफाई और 48 और प्रोजेक्टों को पूरा कर दिया है।

LEAVE A REPLY