छह आई.ए.एस. अधिकारियों द्वारा राज्यभर में अलग-अलग मंडियों का दौरा, 30 अप्रैल को सौंपेंगे रिपोर्ट

-राज्य की मंडियों में अब तक 69.15 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की आमद, 67.15 लाख मीट्रिक टन खरीदी विसवाजीत खन्ना
-मंडी बोर्ड द्वारा किसानों को 9.20 लाख पास जारी
चंडीगढ़, 29 अप्रैल:
गेहूं के खरीद प्रबंधों संबंधी किसानों और आढ़तियों के पास पहुँचकर फीडबैक लेने के लिए छह आई.ए.एस. अधिकारियों ने राज्य की अलग-अलग मंडियों का दौरा करके जमीनी स्थिति का जायजा लिया ताकि फसल की खरीद और लिफ्टिंग के कामों में और तेजी लाई जा सके।

गुणों का खज़ाना है यह फल…रोगों की करता है जड़ से छुट्टी…
यह खुलासा करते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इन अधिकारियों को कल (गुरूवार) तक अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। इनकी फीडबैक के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जायेगी ताकि गेहूँ की खरीद के चल रहे कार्यों को निर्धारित समय में मुकम्मल किया जा सके।

ऐसे हो जाएगा Chankya से भी तेज दिमाग…जो पढ़ लिया समझो याद हो गया || Dr Harshinder Kaur || memory ||
यह जिक्रयोग्य है कि इन अधिकारियों को 28-29 अप्रैल को विभिन्न जिलों की मंडियों का दौरा करके कफ्र्यू पास प्रणाली के लागूकरन, मंडियों में गाँववार गेहूँ के पहुंचने, गेहूँ की गुणवत्ता का निरीक्षण करने और कोविड-19 के प्रोटोकॉल के पालन को यकीनी बनाने की हिदायतें दी गई थीं।

Immunity बढ़ाने का सबसे सरल तरीका जान लें.. करें घर बैठे
इसी दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास विसवाजीत खन्ना जिन्होंने 28 अप्रैल को पटियाला जिले में अलग-अलग मंडियों का दौरा करके खरीद कार्यों के अलावा सामाजिक दूरी सहित स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के पालन सम्बन्धी जायजा लिया था, ने बताया कि कोविड-19 के कारण मंडियों में गेहूँ की पड़ाववार पहुँच के बावजूद खरीद कार्यों की स्थिति संतोषजनक है।
श्री खन्ना ने आगे बताया कि अब तक मंडियों में 69.15 लाख मीट्रिक टन गेहूँ पहुँचा है जिसमें से 67.15 लाख टन खरीदा जा चुका है। उन्होंने बताया कि मंडी बोर्ड ने मनोनीत 4100 खरीद केन्द्रों के लिए किसानों को आढ़तियों के द्वारा अब तक 9.20 लाख पास जारी किये हैं ताकि मंडियों में भीड़-भाड़ न हो। इसके अलावा सभी पक्षों की सुरक्षा के लिए उचित मात्रा में मास्क और सैनीटाईजर भी मुहैया करवाए गए हैं।
इसी दौरान प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कार्पोरेशन के एम.डी. नीलकंठ एस. अवहाद ने रोपड़ और एस.बी.एस. जिलों का दौरा करके गेहूँ के खरीद कार्यों का जायजा लिया जबकि मार्कफैड के एम.डी. वरुण रूजम (अमृतसर और तरनतारन), खाद्य, सिविल सप्लाईज और उपभोक्ता मामलों की डायरैक्टर अनिंदिता मित्रा (एस.ए.एस. नगर), सचिव मंडी बोर्ड रवि भगत (पटियाला, एस.बी.एस. नगर, कपूरथला, होशियारपुर और जालंधर), एम.डी. पनसप रामबीर (जालंधर और कपूरथला) और एम.डी. पंजाब एग्रो फूड कार्पोरेशन मनजीत बराड़ (गुरदासपुर और पठानकोट) का दौरा किया।

LEAVE A REPLY