घर-घर रोजग़ार योजना के अंतर्गत ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा 2500 नौजवान महिलाओं को रोजग़ार देने की पहल का रोजग़ार सृजन मंत्री चन्नी द्वारा सराहना

चंडीगढ़, 16 अक्टूबर:
पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में घर-घर रोजग़ार मिशन के अधीन राज्य के नौजवानों को हुनरमंद बनाकर रोजग़ार मुहैया करवाया जा रहा है। जिसके लिए पंजाब सरकार ने अब तक 6 राज्य स्तरीय रोजग़ार मेले लगा कर 15 लाख से अधिक नौजवानों को निजी क्षेत्र में रोजग़ार के मौके मुहैया करवाए हैं। पिछले कुछ समय से कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में रोजग़ार के मौकों में बड़ी रुकावट आई है, परन्तु इसके बावजूद पंजाब सरकार ने हफ्ते भर के लिए राज्य में 6वें राज्य स्तरीय रोजग़ार मेला लगा कर एक लाख नौजवानों को रोजग़ार के मौके प्रदान किए हैं।
आज यहाँ से जारी बयान में रोजग़ार सृजन मंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी ने बताया कि घर-घर रोजग़ार मुहिम के साथ जुडक़र राज्य की अहम औद्योगिक संस्था ट्राइडेंट ग्रुप ने बड़ी पहलकदमी की है। उन्होंने बताया कि ट्राइडेंट ग्रुप ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की महिलाओं को रोजग़ार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए बीपीएल परिवारों से सम्बन्धित 2500 नौजवान महिलाओं को अगले 10 महीनों के दौरान रोजग़ार दिया जाएगा। घर-घर रोजग़ार योजना प्रोग्राम के तहत ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा चुने गए बीपीएल परिवारों की महिलाओं को प्रति महीना 18 हज़ार स्टाईपेड, रहने के लिए होस्टल की सुविधा और रियायती दर पर भोजन प्रदान किया जाएगा।
रोजग़ार सृजन मंत्री चन्नी ने ट्राइडेंट समूह की सराहना करते हुए कहा कि अन्य औद्योगिक समूह भी पंजाब सरकार की घर-घर रोजग़ार स्कीम के साथ जुडक़र राज्य के हुनरमंद नौजवानों को नौकरियाँ देने के लिए आगे आएं।
-Nav Gill

LEAVE A REPLY