कोविड-19 टीकाकरण अब सभी स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती केन्द्रों पर किया जाएगा: बलबीर सिद्धू

चंडीगढ़, 28 मार्च:
टीकाकरण मुहिम को और तेज़ करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने आज यहाँ कहा कि अब कोविड-19 टीकाकरण सभी स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती केन्द्रों, सब सैंटरों, होम्योपैथी और आयुर्वेदिक डिस्पैंसरियों में किया जाएगा।
कोविड-19 टीकाकरण की सुविधा 45 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों के लिए बिना किसी शर्त के 1 अप्रैल से सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध होगी।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए स. सिद्धू ने कहा कि अब तक तकरीबन 7 लाख आबादी का टीकाकरण किया गया है और लोगों के द्वार तक टीकाकरण सेवाएं प्रदान करने के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों और डिस्पैंसरियों/अस्पतालों में ऐसी सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुहिम के अंतर्गत सभी गतिविधियां कोविड-19 दिशा-निर्देशों जैसे कि एक दूसरे से सामजिक दूरी बनाकर रखना, मास्क पहनना और साफ़-सफ़ाई और स्वच्छता बनाए रखना आदि की पूरी तरह पालना करते हुए की जाती हैं।

अब नहीं होंगे पिंपल्स || Dr. Naveen Kumar ||

उन्होंने कहा कि सभी सिविल सर्जनों को जल्द से जल्द दिशा-निर्देशों को लागू करने की हिदायत की गई है, जिससे ऐसे केन्द्रों में टीकाकरण की प्रक्रिया में तेज़ी लाई जा सके और अधिक से अधिक योग्य व्यक्तियों को मुहिम के अधीन कवर किया जा सके।
माहिरों के अनुसार कोविड-19 वायरस का नया स्ट्रेन तेज़ी से फैलने वाला और तीव्र है, इसलिए टीकाकरण करवाना सभी की नैतिक जि़म्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि अब कोई भी आसानी से अपने निवास स्थान के नज़दीक टीकाकरण की सुविधा प्राप्त कर सकता है, क्योंकि सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों को टीका लगाने की हिदायत की गई है।
टीके संबंधी बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने देश में दो कोविड-19 टीकों अर्थात कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंज़ूरी दी है और दोनों टीके सुरक्षित हैं और भारत में लगभग 40 मिलियन लोगों को टीका लगाया गया है, जबकि पंजाब में 27 मार्च तक कुल 2,96,593 हैल्थकेयर और फ्रंटलाईन वर्करों को टीके की पहली $खुराक और 98,496 को दूसरी $खुराक दी गई है। उन्होंने बताया कि 60 साल से अधिक उम्र और अन्य बीमारियों से पीडि़त 45 साल से अधिक उम्र के कुल 3,92,415 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में हफ़्ते के सभी दिनों के दौरान टीकाकरण किया जा रहा है और यहाँ यह पूरी तरह मुफ़्त है। प्राईवेट अस्पतालों के लिए सरकार ने टीके की हरेक $खुराक के लिए अधिक से अधिक 250 रुपए फीस तय की है। कोई भी योग्य नागरिक टीकाकरण के लिए ‘selfregistration.cowin.gov.in‘ या आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्टर कर सकता है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वह पंजाब की सुरक्षा के लिए टीकाकरण करवाएं क्योंकि इस घातक वायरस से लडऩे के लिए टीकाकरण सबसे कारगर हथियार है। उन्होंने कहा कि लोगों को अफ़वाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए और शड्यूल के अनुसार अपना टीकाकरण करवाना चाहिए।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY