कोयले की किल्लत से बंद पड़े लहर मोहब्बत और रोपड़ थर्मल प्लांट

पटियाला : पंजाब में कोयले की किल्लत से दोनों सरकारी थर्मल प्लांट बंद हो गए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि रोपड़ थर्मल प्लांट और लहर मोहब्बत थर्मल प्लांट ने बिजली पैदा करना बंद कर दिया है क्योंकि कोयला खत्म हो गया है और दोनों संयंत्रों को संचालित करना मुश्किल है। अब पंजाब को बिजली निजी ताप संयंत्रों से मिल रही है और इसके अलावा पनबिजली इकाई से चल रही है।

रहस्यमयी पत्थर का रहस्य , दूध डालिए दही अपने आप जम जाता है || Habur Stone

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जीवीके से 150 मेगावाट, तलवंडी साबो से 1236 मेगावाट और राजपुरा से 1325 मेगावाट बिजली प्राप्त हुई है. बारिश के कारण बिजली की मांग में भारी कमी आई है और कोई बड़ी कटौती नहीं हुई है।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY