लाॅक डाउन में हाईवे पर ज़बरदस्त हंगामा

गुहला चीका में कैथल-पटियाला स्टेट हाईवे पर उस समय हंगामा हो गया जब गौशाला कमेटी के सदस्यों ने मृत गायों को मुख्य मार्ग पर रख दिया और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। गौशाला कमेटी के सदस्यों का कहना है कि उनके बार-बार निवेदन करने के बावजूद पालिका कर्मी मृत गायों को उठाने नहीं आए । इसके बाद परेशान होकर आखिर कमेटी ने तीन गायों को ट्राली में डाला और सड़क पर रख दिया। कमेटी के सदस्यों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग न मानी गई तो वह संघर्ष को और तेज़ करेंगे साथ ही उन्होंने गौशाला की सारी गायों को सड़क पर छोड़ने की बात भी कही है।

इसे भी देखें…अस्पताल में मरने वाले हर मरीज कोरोना के खाते में, सरकारी रिकॉर्ड चैक कर लो || Dr Tarun Kothari ||
वहीं एस.डी.एम गुहला ने कमेटी के प्रदर्शन को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि पूरे मामले की जांच करने के बाद ही कोई हल निकाला जाएगा।
हालांकि बाद में प्रशासन की ओर से मृत गायों को सड़क से उठवा दिया गया। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले का कब और कया हल निकालता है।

इसे भी देखें…ग्रामीणों ने पंचायत और सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा कर दिया बड़ा ऐलान ||

गुहला चीका से शमशेर सिंह की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY